Former CM Harish met Ankita Bhandari’s family
पौड़ी। Former CM Harish met Ankita Bhandari’s family सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दी। हरीश रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ है।
इस बारे में हरीश रावत ने मौके से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। उन्होंने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की। साथ ही एक मांग पत्र उत्तराखंड सरकार के नाम दिया।
हरीश रावत से मुलाकात के दौरान अंकिता भंडारी की मां ने हत्यारोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। उन्होंने कहा बेटी को खोने के बाद वे पूरी तरह टूट चुकी हैं। आरोपियों को जब तक मौत की सजा नहीं होती, तब तक उनकी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।
आज मैंने #उत्तराखण्ड_की_बेटी_अंकिता_भंडारी के गांव पहुंचकर उनके माता-पिता, परिजनों व गांव के लोगों से भेंट की व उनकी आपबीती को सुना। भगवान बेटी अंकिता को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
1/2 pic.twitter.com/cAfN4BRoDN— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) September 26, 2022
अंकिता की मां सोनी देवी ने कहा रसूखदार भाजपा नेता विनोद आर्य और उसके बेटे पुलकित आर्य को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस प्रकार के अपराधियों को शह नहीं मिलनी चाहिए।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य उनके साथ है। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार से आरोपियों को हर हाल में सजा दिलाये जाने की पैरवी की।
पूर्व सीएम रावत ने डीएम पौड़ी से मोबाइल पर बात कर आंकिता के भाई अजय भंडारी को जिले में ही नौकरी दिलाने को लेकर बात की। साथ ही हरीश रावत ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
जरा इसे भी पढ़े
भू-कानून पर समिति की संस्तुतियों पर हरीश रावत ने उठाए सवाल
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे हरीश रावत
अग्निपथ योजना बर्बादी का पथ : हरीश