पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

Former CM Trivendra met National President JP Nadda
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करते त्रिवेंद्र सिंह रावत।

Former CM Trivendra met National President JP Nadda

देहरादून। Former CM Trivendra met National President JP Nadda भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की नई दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर बात होने का मामला सामने आया है।

रावत की नड्डा से उस समय मुलाकात हुई है, जब उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक, विधानसभा बैकडोर भर्ती, वन दारोगा भर्ती मामला गरमाया हुआ है। रावत पहले भी कई बार दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

भर्ती घपले को लेकर देहरादून में भारी संख्या में युवाओं ने सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज कराया है। त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड के विकास से जुड़ी करीब दर्जनभर योजनाओं के बारे में नड्डा से विस्तार से बात की है।

नड्डा से मुलाकात करने के बाद त्रिवेंद्र ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से पार्टी कार्यालय में भी मुलाकात की है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से त्रिवेंद्र की करीब एक घंटे तक बातें हुईं हैं। पार्टी के आला नेताओं त्रिवेंद्र की मुलाकात से राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

भर्ती घोटाले में किरकिरी होने के बाद भाजपा हाईकमान की भी उत्तराखंड सरकार पर नजर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाते हुए सभी भर्ती घपले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में एसटीएफ द्वारा 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा बैकडोर भर्ती पर जांच भी बैठा दी है।

जरा इसे भी पढ़े

भर्तियों में घोटालों के खिलाफ बेरोजगार उतरे सड़कों पर
बसपा छोड़कर सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
स्वास्थ्य मंत्री ने किया ‘जन आरोग्य अभियान’ का शुभारम्भ