सुनियोजित साजिश के तहत हुइ कार्यवाही : Former MLA Mohammad Shehzad
देहरादून। पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ( Former MLA Mohammad Shehzad ) ने कहा है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें बसपा से हटाया गया है। अब वह राजनीति छोंड़ देंगें लेकिन बसपा में नहीं जायेंगें। उनका कहना है कि वह जल्द ही एक सामाजिक संगठन गठित करेंगें और उसे ही मजबूत करने का काम किया जायेगा।
भाजपा कांग्रेस में जाने की कोई इच्छा नहीं है लेकिन आगे परिस्थिति वश कुछ भी हो सकता है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें बसपा से हटाया गया है और अब वह राजनीति छोंड़ देंगें लेकिन बसपा में नहीं जायेंगें।
Former MLA Mohammad Shehzad का कहना है कि उन्हें पार्टी से हटाने की पटकथा नौ जुलाई को ही लिख दी गई थी जब रामअचल राजभर जब हरिद्वार आये और कुछ नेताओं से मिले और उस दौरान में अपने बेटे की शादी में व्यस्त था, उनका कहना है कि दो बार उन्हें पार्टी से निकाला गया लेकिन जब वह तीसरी बार बसपा सुप्रीमों मायावती से पूर्व में मिले थे तो उनकी तीन शर्ते थी की उन्हें तीसरी बार पार्टी से निकाला जाये और अपमान न किया गया और आश्वासन दिये जाने के बाद भी उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है यह दुखदाई है।
हरकी पैडी हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक : Mohammad Shehzad
भाजपा के विधायक संजय गुप्ता का बयान की हरकी पैडी पर नमाज अता कराई जायेगी का विरोध करते हुए कहा कि गुप्ता का यह बयान निंदनीय है और हरकी पैडी हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है और वहां पर किसी भी सूरत में नमाज अता नहीं की जा सकती है।
उनका कहना है कि एक खनन माफिया लोकसभा का चुनाव लड़ने के तैयार है और उसकी हाईकमान तक पहुंच है, उनका कहना है कि वह बसपा से इसलिए जुडे थे कि वह राज्य में तीसरी पार्टी बनेगी और लोगों के हितों के लिए कार्य करेगी लेकिन अब जिसने उन्हें खत्म करने का काम किया है वह उसे ही खत्म करेंगें।
2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा या लडवाऊंगा। एक प्रश्न में उत्तर में उन्होंने कहा कि मायावती से लड़ने की उनकी हैसियत नहीं है लेकिन खनन माफिया से वह जरूर लडेंगें और शीघ्र ही एक सामाजिक संगठन का गठन किया जायेगा। उनका कहना है कि प्लस माइनस की भी वह ताकत रखते है और 2022 के विधानसभा चुनाव में संजय गुप्ता के साथ वह चुनाव में आमने सामने होंगें तो पता चल जायेगा। इस अवसर पर मौहम्मद शहजाद के साथ उनके अनेकों समर्थक मौजूद थे।