नर्सिंग स्टाफ सहित चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

Four corona infected patients died including nursing staff

Four corona infected patients died including nursing staff

हरिद्वार। Four corona infected patients died including nursing staff रुड़की के आरोग्यम अस्पताल में एक नर्सिंग स्टाफ सहित चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं सिविल अस्पताल रुड़की में भी एक महिला सहित दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

उधर, सिविल अस्पताल रुड़की में ऑक्सीजन खत्म होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ऑक्सीजन गैस के सिलिंडर अस्पताल में पहुंच गए। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। फिलहाल अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है।

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि नए मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को पहली बार प्रदेश में कोरोना के 7028 मामले आए हैं। जबकि 85 मरीजों की मौत भी हुई है।

चिंता की बात इसलिए भी है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट 18.47 फीसद रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में कोरोना के 2789 मामले आए। ऊधमसिंह नगर में 833, नैनीताल में 819 व हरिद्वार में 657 लोग संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 513, पिथौरागढ़ में 231, बागेश्वर में 215, टिहरी गढ़वाल में 200, अल्मोड़ा में 170, चंपावत में 163, उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150 व रुद्रप्रयाग में 135 मामले आए।

जरा इसे भी पढ़े

मुख्यमंत्री ने किया त्रिस्तरीय पंचायतों को 90 करोड़ 24 लाख का डिजिटल हस्तांतरण
गर्भवती महिला के लिए देवदूत बने अभिनेता सोनू सूद
दून पुलिस ने की आकस्मिक वाहन सेवा की शुरुआत