प्रधानमंत्री योजना के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

Fraud in the name of Prime Minister Scheme

Fraud in the name of Prime Minister Scheme

देहरादून। Fraud in the name of Prime Minister Scheme प्रधानमंत्री योजना के नाम पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड लोन, पर्सनल लोन व बिजनेस लोन दिलाने के लिए पोस्टर लगाकर लोगों से ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मेें सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त तीन मोबाइल भी बरामद किये है।

एस.पी.सिटी श्वेता चैबे द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों शहर कोतवाली क्षेत्रांर्तगत आढ़त बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा दीवारों पर पोस्टर लगाये गये थे। जिसके अनुसार लोगों को प्रधानमंत्री योजना के नाम पर लोन दिये जाने की बात कही गयी थी।

मामला संज्ञान में आने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो प्रथमदृष्टया धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

जांच के दौरान सामने आया कि इस मामले का मास्टर मांइड साहिल गोयल पुत्र देवेन्द्र गोयल निवासी हरियाणा है जो वर्तमान में पंजाब में रह रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापेमारी कर साहिल गोयल व उसके साथ एक अन्य सहयोगी रहे नवीन गुणपाल पुत्र इश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में आगे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने साहिल को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले पवन सिंह पुत्र स्व. अरविंद सिंह व शरदवीर सिंह पुत्र स्व. प्रेमकुमार सिंह निवासी बरेली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के अनुसार साहिल गोयल को कपड़ों के व्यापार में घाटा हुआ था जिसके कारण उस पर कर्ज हो गया था।

इस दौरान उनके पास लोन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में एक काल आयी थी। जिससे उन्हे इस प्रकार की ठगी को अंजाम देने का विचार आया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त तीनों मोबाइल भी बरामद किये है।

जरा इसे भी पढ़े

धरना-प्रदर्शन करने वालों का मौके पर ही होगा कोरोना टेस्ट
कैबिनेट बैठक : राज्य में 15 दिसंबर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान
केंद्र सरकार हठधर्मिता वाली सरकार : हरीश रावत