वन विभाग ही नहीं, जांच हुई तो सभी विभागों में निकलेगा फर्जीवाड़ा : गरिमा

Fraud will come out in all departments

Fraud will come out in all departments

मुक्त विश्वविद्यालय में भी 56 नियुक्तियां बैक डोर से हुई

देहरादून। Fraud will come out in all departments उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने सरकार पर रोजगार को लेकर कड़ा हमला बोला है।

गरिमा दसौनी ने कहा जहां एक ओर वन विभाग में फर्जीवाड़े की बड़ी खबर सामने आई है, तो वहीं मुक्त विश्वविद्यालय में 56 नियुक्तियां बैक डोर से किये जाने की बात प्रदेश में चल रहे जंगलराज की ओर इंगित करता है।

दसौनी ने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि हर विभाग की पारदर्शिता के साथ जांच कराई जाए तो ऐसे ही कई फर्जीवाड़े स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन आदि में भी मिलेंगे।

दसौनी ने कहा कि साढ़े 4 साल तक प्रदेश के शिक्षित युवाओं को राज्य सरकार ने रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है। दसौनी ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की माला जपने वालों की कलई आज कैग की रिपोर्ट ने खोल दी है।

जहां एक ओर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के 100 करोड़ का हिसाब नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने साढ़े 4 साल में राज्य के कर्ज़ को दोगुना कर दिया है। ऐसे में दसौनी ने कहा कि क्या एक भी नेता भाजपा में ऐसा नहीं है जिसके पास वित्तीय प्रबंधन के लिए कोई विजन या रोड मैप हो?

दसौनी ने कहा कि 100 दिन में लोकायुक्त का वादा करने वाली सरकार ने राज्य की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है।

जरा इसे भी पढ़े

उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की स्थित बेहत खराब, 80 प्रतिशत जायदादों का नही हुआ दाखिल-खारिज
मुख्यमंत्री ने किया लोकेन्द्र कैंतुरा के गीत का विमोचन
बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली