रविवार को दून में रही पूर्ण साप्ताहिक बंदी

Full weekly detention in Dehradun
साप्ताहिक बंदी के दौरान बंद पड़ी दुकानें।

Full weekly detention in Dehradun

देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देहरादून जिले के बाजारों में रविवार को पूर्ण साप्ताहिक बंदी (Full weekly detention in Dehradun) रखी गई। रविवार को केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली रखने के निर्देश प्रशासन ने दिए थे।

देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून में रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी लागू की थी। लेकिन, त्योहारों के दौरान साप्ताहिक बंदी में छूट दी गई थी। इस दौरान कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने इसे दोबारा इसे लागू करने का निर्णय लिया है।

शराब की दुकानों को खोलने या बंद करने को लेकर साप्ताहिक बंदी के तहत प्रशासन की तरफ से कोई स्पष्ट आदेश ना होने की वजह से शराब की दुकानें खुली रहीं। इस दौरान कई जगह शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ।

जिला प्रशासन के अनुसार साप्ताहिक बंदी में फल-सब्जी, दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी को छोड़कर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। बड़े शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर, शराब की दुकानें भी बंद रहीं।

जरा इसे भी पढ़े

30 नवंबर को लोकसभा महासचिव का पद संभालेंगे आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह
शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
कोविड डेथ रेट को कम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं : मुख्यमंत्री