Gala dabakar hatya
रुद्रपुर। Gala dabakar hatya शराब के नशे के आदी एक श्रमिक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनीफैल गयी। सूचना मिलने पर एसएसपी सहित पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे औरा घटना की जानकारी ली तथा घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला का पंचनामा मजिस्ट्रेट की देखरेख में किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बदायूं निवासी राजीव का विवाह 5 वर्ष पूर्व बरूआजलालाबाद मदनापुर शाहजहांपुर निवासी बेबी रानी के साथ हुआ था। उसका 4 वर्ष का पुत्र सन्नी व 2 वर्षीय पुत्र पवन है।
राजीव मजदूरी करता था और मल्सा गिरधर पुर में 5 वर्षों से किराये के मकान में रहता था। बताया जाता है कि राजीव शराब का आदी था और आयेदिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था। जिसको लेकर लगभग 6-7 माह पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गयी लेकिन दीपावली से कुछ दिन पूर्व राजीव ससुराल पहुंचा और माफी मांगते हुए अपनी पत्नी को अपने साथ ले आया।
खेत में बेबी की लाश मिली
गतरात्रि अचानक सन्नी और पवन की नींद खुली तो देखा कि उसके माता पिता घर पर नहीं हैं। बच्चों ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। घर से थोड़ी दूर ही बच्चों के दादा फूलचंद और दादी सरोज रहते हैं। पड़ोसियों के साथ दादा दादी ने दोनों की खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला।
आज प्रातः घर से लगभग 100 मीटर दूर खेत में बेबी की लाश मिली। उसके मुंह में मिट्टी भरी थी और पास ही टूटा हुआ मंगलसूत्र पड़ा था तथा घटनास्थल पर गिलास और कच्ची शराब की थैली पड़ी थी जिससे प्रतीत होता है कि उसके पति ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मृतका के गले और चेहरे पर भी चोटों के निशान थे। सूचना मिलने पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एएसपी देवेंद्र पिंचा सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। वीडियोग्राफी के बीच शव का पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने फरार राजीव की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।