Gangotri Dham
देहरादून। उत्तरकाशी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम ( Gangotri Dham ) को भागीरथी (गंगा) नदी से ही बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। गंगोत्री धाम से गोमुख तक अपस्ट्रीम में भागीरथी के दोनों ओर बीते कुछ वर्षों में इतना मलबा जमा हो चुका है कि इससे बरसात में कभी भी भागीरथी का प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है।
अगर ऐसा हुआ तो नदी से गंगोत्री में भारी तबाही मच सकती है। इसी आशंका को देखते हुए गंगोत्री मंदिर समिति ने जिला प्रशासन को कई बार पत्र लिखा है। जानकर मान रहे हैं कि जल्द इस और कोई कदम नहीं उठाए गए तो गंगोत्री धाम में भी केदारनाथ जैसी तबाही आ सकती है।
गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारी बताते हैं कि पहले गंगोत्री से लेकर गोमुख तक के क्षेत्र में बारिश की हल्की फुहारें ही देखने को मिलती थीं। लेकिन बीते कुछ सालों से इस उच्च हिमालयी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने भूस्खलन की तीव्रता को बढ़ा दिया है।
गंगोत्री से एक किमी गोमुख की ओर साल 2014 में देवऋषि गदेरे में आया उफान अपने साथ भारी मलबा भी लाया था। सबसे अधिक मलबा भगीरथ शिला घाट से लेकर गोमुख की ओर मौनी बाबा आश्रम के बीच जमा है|
गदेरे में हुए भूस्खलन का मलबा भी यहां जमा
साल 2016 में चीड़बासा के पास स्थित गदेरे में हुए भूस्खलन का मलबा भी यहां जमा है। इसके अलावा वर्ष 2017 में मेरू ग्लेशियर के पास नीलताल टूटने के कारण गोमुख में मची तबाही के मलबे ने भी भागीरथी के तल को काफी ऊपर उठा दिया।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल कहते हैं कि अगर समय रहते इस मलबे को नहीं हटाया गया तो इससे भागीरथी के अवरुद्ध होने से डाउन स्ट्रीम में गंगोत्री धाम की ओर तबाही का खतरा है। पिछले कुछ वर्षों से भागीरथी अपनी दाहिनी ओर यानी गंगोत्री धाम की ओर बने घाटों पर कटाव कर रही है।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी कहते हैं कि मलबे से खतरे की आशंका की जांच के लिए पिछले साल एक कमेटी गठित कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी| इसमें वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक और अन्य तकनीकी जानकारों के सहयोग से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है और शासन भेज दी गई है।
शासन ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है इस वजह से गंगोत्री धाम के मलबे को हटाया नहीं जा सका। यह क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में आता है जिसकी वजह से जिला प्रशासन इस मलबे को खुद हटाने में असमर्थ दिख रहा है।
IAS /PCS का काॅम्पटिशन जल्दबाजी का नही : Sushil kumar singh
जरा इसे भी पढ़ें
24 घंटे के अंदर मिले 4 तेंदुओं के शव, जहर देकर मारने का शक
रजनी रावत के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो कर लेंगे आत्मदाह
दून कांजी हाउस में गोवंश की मौतों की खबर से नगर निगम के होश फाख्ता