Garhwal university नाटक का मंचन
श्रीनगर । गढ़वाल विवि (Garhwal university) के चौरास परिसर में आयोजित नाट्य कार्यक्रम में चौथे दिन फितरती चोर पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया। जिसमें चोर के पात्र ने बेहतर अभिनय कर दर्शकों को कभी झूठ न बोलने की प्ररेणा दी। नाटक में चोर अपने गुरु को दिये गये वचन पर अडिग रहता है तो कभी भी चोरी करने पर पकड़े जाने पर कभी भी चोरी किये गये सामान में हेराफेरी नहीं करता है।
जरा इसे भी पढ़ें : बाबा रामदेव अब शुरू करेंगे एक अनोखी मुहिम
चोरी किये गये सामान के बारे में बुरी बात बताता है। चोर द्वारा गुरु को दिये गये वचन में रानी के साथ कभी विवाह न करने पर भी अडिग रहता है, जबकि एक रानी उसे विवाह का प्रस्ताव देती है, किंतु वह शादी से मना कर देता है। तो रानी उसे मृत्यदंड देती है।
नाटक में हरीश नेगी, अंशुमान पुंडीर, साक्षी, शिखा, राघव, सलोनी, अनुष्का, राहुल, सौरभ, अमन, ऋषभ, वेदिका, रितिका, साक्षी, निधि, राखी, आयुष, कमलेश, अमन, तन्वी ने विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ. अजीत पंवार, डॉ. महावीर नेगी, आशा पांडेय, संजय पांडेय आदि मौजूद थे।