अगर घर में हो रहे झगड़े तो इन उपयो से करे दूर Ghar me ho rahe jhagde
अक्सर देखा गया है कि घर में सास-बहू के झगड़े (Ghar me ho rahe jhagde) व नोंक-झोंक होते रहते है तो इसे आप वास्तुशास्त्र के इन सरल उपायो से दूर कर सकते हैं।
1. सास-ससुर का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ हो एवं बेटे-बहू का बेडरूम पश्चिमी या दक्षिण दिशा की तरफ। अगर बेटे-बहू का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम में होगा, तो बहू का झगड़ा सास से होता रहेगा, क्योंकि यह दिशा हावी होने वाली दिशा होती है जिसके कारण इस तरफ घर के बड़ों को ही रहना चाहिए।
जरा इसे भी पढ़ें : वास्तु के अनुसार बनाए शौचालय समस्याएं होंगी दूर Toilet made according to Vastu shastra
2. अगर घर के बड़ों का कमरा दक्षिण-पश्चिम में ना हो, तो कमरे को बदल लें। अगर ऐसा करना संभव नहीं हो, तो उनके बेड इस दिशा में खिसका लें। पूरे परिवार के आपसी रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए पूरे परिवार की फोटो लाल रंग के फ्रेम में अपने-अपने बेडरूम में लगाएं इससे फायदा होगा। खासकर सास-बहू के झगड़े नहीं होंगे।
3. रसोईघर कभी भी घर के बीच में ना हो, यह आपसी संबंधों के लिए बेहद खतरनाक है। अगर घर की रसोई उत्तर-पूर्व में है, तो सास-बहू के आपसी झगड़े एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हमेशा नहीं रहेंगी।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कारोबार में पानी है सफलता तो अपनाये ये आसान उपाय
4. रसोई का रंग कभी भी नीले रंग से न करवायें, यह सेहत के लिए खराब माना जाता है, क्योंकि नीला रंग जहर का संकेत है। साथ ही घर की दीवारों को कई रंगों से न रंगे। इसमें भी खासकर लाल रंग को कम से कम उपयोग करना चाहिए।