रुद्रपुर । सीबीएसई में आरएएन भूरारानी ने इस बार जिले में परचम फहराया है। आरएएन की विज्ञान वर्ग की गरिमा नरूला ने 97.8 फीसदी अंक हासिल करके पूरे जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। आरएएन स्कूल भूरारानी के 48 बच्चों में से 16 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्रबंधक विंग कमांडर एचके राय, शिक्षा निदेशक मोहित राय, मधु राय, निधि राय एवं प्रधानाचार्य भावना भनोत ने सभी बच्चों की योग्यता को सराहते हुए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्कूल के विषय वार टॉपरों की सूची में फिजिक्स में एकंशदीप गुप्ता ने 96 फीसदी, कैमिस्ट्री मेंगरिमा नरूला ने 99 फीसदी, बायलॉजी में गरिमा नरूला व कनिका सुमन ने सौ फीसदी,
मैथ में एकंशदीप गुप्ता एवं कपिल कालरा ने 98 फीसदी, कंप्यूटर साइंडस में कलिप कालरा ने 98 फीसदी, फिजीकल में गरिमा ने सौ फीसदी एवं इंग्लिश में वंशिका गांधी ने 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जेसीज पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड के विज्ञान वर्ग में यशिका गंगवार ने 97.6 फीसदी अंक प्राप्त करके स्कूल टॉप किया। वहीं अमन प्रताप सिंह ने 96.4 फीसदी अंक हासिल करके दूसरा तथा तेजल चांदना ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में अनुज शर्मा ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान, ऋषभ गोयल ने 96.2 फीसदी अंक हासिल करके दूसरा स्थान एवं इष्टजोत ने 95.4 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। माडल कालोनी स्थित कोलबंस पब्लिक स्कूल की मेघा श्रीवास्तव ने 95.8 अंक हासिल करके स्कूल टॉप किया।
ट्विंकल कथूरिया ने 94.2 अंक हासिल करके दूसरा स्थान, अनुग्रह मित्तल ने 94 फीसदी अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही नमन कपूर ने 93.8 फीसदी अंक तथा स्वाति धुनेजा ने 92.8 फीसदी अंकर हासिल करके स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के प्रबंधक मनोज खेड़ा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कीमना की है। एमेनिटी पब्लिक स्कूल के ओजस्वी गुप्ता ने 96.6 फीसदी अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंशिका कपूर ने 94.2 फीसदी अंक हासिल करके दूसरा स्थान, अंजलि तेजवानी व नीरज जोशी ने 93.8 फीसदी अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सिमरन जीत सिंह ने 91 फीसदी, अमरजीत कौर ने 90.8 फीसदी, स्वीकृति गांधी ने 90.2 फीसदी, राशि ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्रधानाचार्य इंदिरा त्रिपाठी ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
द आक्सफोर्ड अकादमी में इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम उत्तम रहा। विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग की छात्राओं ने श्रेष्ठ अंकर प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का गौरव बढ़ाया। गुरप्रीत कौर पुत्री त्रिलोचन सिंह ने 88.2 फीसदी अंक हासिल करके विद्यालय टॉप किया। जसप्रीत कौर पुत्री सुखविंदर सिंह ने 87.8 एवं गरिमा कालरा ने 83.2 फीसदी अंक हासिल करके क्रमशरू दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कामर्स वर्ग की जसप्रीत ने 87.8 फीसदी, विज्ञान वर्ग गुरप्रीत कौर ने 88.2 फीसदी अंक हासिल करके उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। विषय वार जसप्रीत कौर ने अंग्रेजी में 95 फीसदी, खुशबू कोली ने फिजीकल एज्यूकेशन में 99 फीसदी, गुरप्रीत कौर ने बायलॉजी में 93 फीसदी, जसप्रीत कौर, गरिमा कौर ने बिजनेस स्टडी में 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। बालिकाओं की सफलता पर प्रधानाचार्य स्वाति जोशी, प्रबंधन समिति के सदस्य रोहिताश बत्रा, एमएल जिंदल, विकास बत्रा, वैभव बत्रा, जेके बांबा ने सभी को बधाई देते हुए खुशी जताई है।
होली चाईल्ड स्कूल ने वर्ष 2017 के कक्षा 12वीं के सी.बी.एस.ई परीक्षा में एक बार फिर अति उत्तम परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपनी ख्याति बरकरार रखी है। साइंस संवर्ग में 95.4 फीसदी अंक के साथ रिया श्रीवास्तव ने एवं कामर्स संवर्ग में 94.6 फीसदी के साथ धैर्या शर्मा ने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसके अलावा कामर्स वर्ग में मुस्कान सक्सेना ने 4.2 फीसदी, विज्ञान वर्ग में शशांक सक्सेना ने 93.4 फीसदी अंक हासिल किए। कामर्स के हिमांशु गर्ग ने 92.6 वर्ग, मुस्कान जैन ने 92.6 फीसदी, विज्ञान वर्ग में सौरभ यादव 92.6 फीसदी, सैयदा सबा 92.2 फीसदी, हरमनप्रीत कौर 92 फीसदी, विज्ञान वर्ग अनुष्का वर्मा 91.8 फीसदी, निमिषा मौर्या ने 90.2 फीसदी अंक अर्जित किए। इस बार विद्यालय के 109 परीक्षार्थियों में से 76 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं 281 विषयों में विशेष योग्यताएं अर्जित कर विद्यालय के शिक्षण स्तर को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन रोहिताश बत्रा, सचिव विकास बत्रा तथा प्रधानाध्यापक डा. रविन्द्र आहूजा ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।