विभागों की जीआईएस मैंपिंग के लिए रोस्टर के अनुसार अपलोडिग करने के निर्देश

time witness

अल्मोड़ा,। जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकास भवन में आयोजित जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) सैल से सम्बन्धित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित अद्यतन सूचनाओं को संकलित कर उसकी जी0आई0एस0 मैंपिग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 02 जनपद जिनमें टिहरी और अल्मोड़ा को प्राथमिक तौर पर जी0आई0एस0 मैंपिंग के तौर पर चुना गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त विभागों की छोटी से छोटी सूचना एवं जानकारी का संकलन कर इसकी जी0आई0एस0 मैंपिंग की जायेगी जिससे विभागों के पास उपलब्ध संसाधन, उनकी स्थिति एवं स्थान के बारे में कोई भी व्यक्ति जानकारी एवं सूचना आन लाइन देख सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में इसका सर्वर स्थापित किया जा रहा है उसके बाद यह सूचनायें आम जनता के लिए सर्व सुलभ हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें प्रत्येक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा उसके बाद इसे संकलित कर अपलोड किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 25 विभागों जी0आई0एस0 मैंपिंग की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों की जी0आई0एस0 मैंपिंग के लिए रोस्टर के अनुसार अपलोडिग करने के निर्देश जी0आई0एस0 से सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसका कार्यालय आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम में स्थापित है किसी भी प्रकार की जानकारी विभाग वहा से प्राप्त कर सकते है।

इस बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी जी0आई0एस0 मैंपिंग जे0एस0 नगन्याल ने कहा कि प्रत्येक माह में इसकी प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी तथा जो कमिया परिलक्षित होंगी उन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जी0आई0एस0 मैंपिंग ई-गर्वनेंस व्यवस्था लागू करने में सहायता करेगी जिससे प्रत्येक व्यक्ति आन लाइन ही सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। एस0एस0जे0 परिसर के भूगोल के विभागध्यक्ष डा0 जे0एस0 रावत ने पावर पाइंट के माध्यम से जी0आई0एस0 मैंपिंग एवं अनेक महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दी और कहा कि जो भी शंकायें एवं परेशानियाॅ उन्हें डाटा संकलन में होंगी इसके लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल सकते है। इस बैठक में परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, पुलिस क्षेत्राधिकारी आर0 एस0 टोलिया, डा0 विनोद सिंह रावत, डाटा मनेजर उमाशंकर नेगी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।