नई दिल्ली, । दुबई में अंतरराष्ट्रीय हाॅकी परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने का बाद डाॅ. नरेंद्र बत्रा के स्वदेश वापसी पर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। बत्रा सोमवार की सुबह 7 बजकर तीस मिनट पर दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर मौजूद पत्रकारों से बत्रा ने भारतीय हाॅकी के विकास पर कहा कि पिछले कुछ साल में भारतीय हाॅकी ने कई बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। दुनिया की हाॅकी में सुधार किया गया तो यकीनन भारतीय हाॅकी भी आगे बढ़ेगी। आप यकीन मानिए भारतीय हाॅकी 100 पफीसदी जीत की राह पर रहेगी।
ग्लोबल हाॅकी और भारतीय हाॅकी बहुत आगे बढ़ेगी। अंतरराष्ट्रीय हाॅकी पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हाॅकी संघ के करीब डेढ़ सौ सदस्य हैं। इनमें से सिपर्फ 12-14 देश अच्छे स्तर पर हाॅकी खेलते हैं। अगले कुछ साल में मैं इस संख्या को कम से कम 25-30 तक ले जाना चाहता हूं। अगर ऐसा होता है तो ना सिर्फ हाॅकी का स्तर ऊपर जाएगा, बल्कि इससे हाॅकी में पैसा भी आएगा और पिफर हाॅकी और बेहतर होगी।