रुद्रप्रयाग,। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय की गई। केदारनाथ के कपाट तीन मई को सुबह 8ः50 बजे खुलेंगे। इस मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर तय होती है, जबकि मंदिर के कपाट भैया दूज पर बंद होते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
तीन धामों के बाद अब चैथे धाम केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि पंचांग गणना के अनुसार पुरोहितों, वेदपाठी, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति व हक हकूकधारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को निश्चित की गई। तीन मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। 30 अप्रैल को उखीमठ स्थित ओम्कारेश्वर मंदिर से डोली केदारनाथ रवाना होगी।