Golden Forest land is being sold
धडल्ले से आवैध प्लॉटिंग कर खुर्द-बूर्द की जा रही गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन
देहरादून। वैसे तो देहरादून में कई ऐसी जगह है जहां पर धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग कर जमीन को खुर्द-बूर्द किया जा रहा है। आये दिन इसके खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकण (एमडीडीए) द्वारा इन अवैध प्लॉटिंगो पर कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण भी कर दिया जाता है, बावजूद इसके भू-मफियाओं के कानो पर जूं तक नही रेंगती, फिर दुबारा उसी जमीनों पर आवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी जाती है।

कुछ मामलो में तो गोल्डन फॉरेस्ट की जमीने भू-माफियाओं द्वारा अपनी जमीन बताकर धड़ल्ले से बेची जा रही है। एक ऐसा ही मामला धौरणखास (बीमा विहार) का सामने आ रहा है, जिसकी खाता संख्या 66 भूमि खसरा नम्बर 204/1 है। इस जमीन पर प्रशासन द्वारा क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई है लेकिन इसके बावजूद इस पर अवैध तरीके से बिना एमडीडीए से अनुमति लिए जमीन को खूर्द-बूर्द किया जा रहा है।


वहीं दूसरी और एक ओर मामला सहस्त्रधारा रोड कुल्हान के नागल हटनाल का है जहां कुछ भू-माफिया लगभग 7 से 8 बिगहा जमीन बिना एमडीडीए के अनुमति से अवैध प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है। सुत्रो की माने तो इस में कुछ जमीने ग्राम समाज की भी है। और इसे बेचने वाले सहारनपुर के बताये जा रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़े
आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने MDDA के खिलाफ किया प्रदर्शन
एमडीडीए के अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
बेसमेंट पार्किंग के मानकों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश