लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम योगी ने आदेश जारी कर 45 दिन के भीतर इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। योगी ने स्पष्ट किया है कि जो भी जांच में दोषी पाए गए उन लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके आलावा अभी तक जारी हुए पैसों का 20 दिन में हिसाब देना होगा। गोमती रिवर फ्रंट का किया था दौरा बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी ने लखनऊ में बन रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया था। योगी के साथ इस दौरान डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी मौजूद थे।
योगी इस प्रोजेक्ट की बदहाली को देखकर काफी गुस्सा हुए थे और उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि उन्हें एक-एक पैसे का हिसाब चाहिए। इस दौरान योगी ने करीब 40 मिनट अधिकारियों के साथ बैठक की। योगी ने रिवर फ्रंट के बजट को लेकर भी सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की थी। बता दें कि दौरे के बाद मीटिंग में योगी प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों से खासे नाराज नजर आए थे। योगी ने पूछा था कि अब भी गोमती का पानी क्यों गंदा है और क्या सारे पैसे पत्थरों मे लगा दिए गए हैं? योगी ने निर्देश दिए थे कि मई तक गोमती का पानी साफ हो जाना चाहिए और एक साल के भीतर पूरा करें प्रोजेक्ट। गोमती रिवर फ्रंट पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। ये साल 2015 में 1513 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था। इसके तहत लखनऊ में गोमती नदी के किनारों पर दीवार बनाकर तटों को सुंदर बनाने का काम हो रहा है। बता दें कि ये प्रोजेक्ट तय वत्त से काफी पीछे चल रहा है। अखिलेश राज में 16 नवंबर 2016 को इसका लोकार्पण हुआ था।
मुलायम का अखिलेश पर वार, बोले- जो पिता का नहीं हुआ, वो किसी और का क्या होगा? मुलायम का अखिलेश पर वार, बोले- जो पिता का नहीं हुआ, वो किसी और का क्या होगा खड़े-खड़े 160 की स्पीड में दौड़ रही समाजवादी एंबुलेंस, करोड़ों का घोटाला सामने आया खड़े-खड़े 160 की स्पीड में दौड़ रही समाजवादी एंबुलेंस, करोड़ों का घोटाला सामने आया अखिलेश के विधयकों की बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल और आजम, मुलायम की बैठक रद्द अखिलेश के विधयकों की बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल और आजम, मुलायम की बैठक रद्द तो चुनावी ब्रेक के बाद ‘समाजवादी महाभारत’ पार्ट-2 के लिए सज रहा है कुरुक्षेत्रा! तो चुनावी ब्रेक के बाद ‘समाजवादी महाभारत’ पार्ट-2 के लिए सज रहा है कुरुक्षेत्रा! ‘काम बोलता है’ फ्लाॅप होने पर सपा ने दिया नया नारा ‘काम बोलता है’ फ्लाॅप होने पर सपा ने दिया नया नारा
रिवर फ्रंट के तहत लखनऊ शहर के अंदर गोमती नदी के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण, किनारे में जाॅगिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, स्टेडियम, फव्वारा और लाइटिंग की योजना है। लखनऊ में कुड़िया घाट से लेकर लामार्टिनियर स्कूल तक 12/1 किलोमीटर का रिवर फ्रंट बना है। इसपर तीन हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लन्दन के थेम्स नदी की तर्ज पर इसे बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि मार्च 2017 तक इसे पूरा होना था। हालांकि अभी भी यहां कुछ काम चल रहा है। इसके तहत गोमती नदी के किनारे जाॅगिंग पार्क, वाल्किंग पार्क, चिल्ड्रन पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, सायकिल ट्रैक, फूड प्लाजा, फुटबाॅल कोर्ट, फ्लावर शो, ओपन एयर थियेटर, एम्पीथियेटर भी बन रहा है।