Government indifference towards Vatsalya Yojana
देहरादून। Government indifference towards Vatsalya Yojana उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने वात्सल्य योजना के प्रति सरकार और अधिकारियों की उदासीनता पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है कि राज्य सरकार अनाथ बच्चों की सुध लेने के लिए वात्सल्य योजना तब लाई जब कांग्रेस ने ऐसे बच्चों के भविष्य पर सवाल उठाए, जिन्होंने इस करोना काल में अपने दोनों माता-पिता को गवा दिया है।
ऐसे बच्चों की खोज करके उनके भरण पोषण और पढ़ाई लिखाई का राज्य सरकार को वहन करना चाहिए यह सलाह विपक्ष के द्वारा ही दी गई थी। ऐसे में इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है कि आज विभाग की मंत्री स्वयं इस बात को स्वीकार कर रही है कि वात्सल्य योजना जहां शुरू हुई थी, वही अटक कर रह गई है अब इसे चाहे अधिकारियों के द्वारा कोताही कहें या फिर स्वयं मंत्री के द्वारा हीला हवाली।
अनाथ बच्चों के प्रति भी सरकार का रवैया सहानुभूति पूर्ण नहीं
दसौनी ने कहा कि यह हतप्रभ करने वाला है कि प्रदेश के अनाथ बच्चों के प्रति भी सरकार का रवैया सहानुभूति पूर्ण नहीं है। दसौनी ने कहा क्या अनाथ बच्चों के प्रति भी सरकार में बैठे हुक्मरानों का दिल नहीं पसीज रहा और इतनी संवेदनशील योजना के प्रति भी सरकार कोई गंभीरता नही दिखा रही।
दसौनी ने कहा कि स्वयं मंत्री महोदया को भी अपने विभाग की इस योजना का फॉलोअप लेना चाहिए था। आज भाजपा के सभी नेता वात्सल्य योजना का चीख चिल्लाकर बखान कर रहे हैं लेकिन शायद उन्हें पता ही नहीं कि सरकार की उदासीनता के चलते वात्सल्य योजना ठंडे बस्ते में जा चुकी है।
जरा इसे भी पढ़े
मासूम से क्रूरता करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
नजमा फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को पहुंचाया राशन