नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा में नेता डेरेक ओ ब्राॅयन ने कहा कि नोटबंदी से जमीनी स्तर पर हर व्यक्ति परेशान है। मध्यम वर्ग और गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोई व्यक्ति यदि सरकार की नीतियों का विरोध करता है, तो वह राष्ट्रविरोधी नहीं हैं । नोटबंदी पर सदन में चर्चा के दौरान डेरेक ने कहा कि हम सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हैं क्योंकि इसने अर्थव्यवस्था को संकट में डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है और नोटबंदी इसके खिलाफ उठाए जाने वाले बड़े कदम का एक हिस्सा है। सरकार यह बताए कि चुनाव सुधार की दिशा में क्या किया जा रहा है? ब्राॅयन ने कहा कि 15 में से केवल एक आदमी के पास क्रेडिट कार्ड है और आप नगदी मुक्त अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं? बहुत से लोगों के पास तो बैंक अकाउंट भी नहीं है। 90» लोग डेबिट कार्ड का उपयोग केवल एटीएम से धन निकासी के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल 2 प्रतिशत लोगों के पास काला धन है तो ऐसे में 98 प्रतिशत लोगों को क्यों परेशानी दी जा रही है?