Government will mark new trekking routes
पर्यटन विभाग में अलग से साहसिक प्रकोष्ठ का हुआ गठन
ट्रैकिंग ट्रक्शन कलस्टर होम स्टे योजना होगी शुरूः जावलकर
देहरादून। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए ट्रेकिंग रूट चिन्हित ( Government will mark new trekking routes ) करने जा रही है। राज्य में साहसिक गतिविधियों के लिए पर्यटन विभाग में अलग से एक नए प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
फिलहाल साहसिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सेना से रिटायर्ड कर्नल रैंक के अधिकारी को दी गई है। प्रदेश सरकार का धार्मिक पर्यटन के साथ ही साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर है। जिससे सीमांत गांवों में पर्यटन विकास के जरिये स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।
लेकिन एनजीटी व उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की और से प्रदेश के पारंपरिक ट्रैकिंग रूटों के बुग्यालों में कैपिंग हट्स (टेंटिंग) पर रोक के चलते साहसिक गतिविधियां प्रभावित हो गई थी, अब सरकार ऐसे ट्रैकिंग रूट चिन्हित करेगी, जहां पर बुग्याल नहीं हैं।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए ट्रैकिंग रूट चिन्हित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग में अलग से साहसिक प्रकोष्ठ बनाया गया है। जो साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।
सरकार की ओर से ट्रैकिंग ट्रक्शन कलस्टर होम स्टे योजना भी शुरू की जा रही है। इससे ट्रैकिंग रूटों के आसपास के गांवों में पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। ट्रैकिंग रूट पर ट्रैकरों को जिस सामान की जरूरत है, वह भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
फौजी की हत्या के मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
गजब : 200 यूनिट बिजली खर्च का 24 लाख 56 हजार बिल
रोडवेज कर्मचारियों से होगी 100 करोड़ की रिकवरी