Governor visited “Gujarat Science City”
देहरादून। Governor visited “Gujarat Science City” राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुजरात प्रवास के अंतर्गत अहमदाबाद में स्थित ‘‘गुजरात साइंस सिटी’’ का भ्रमण किया।
राज्यपाल ने कहा की वैज्ञानिक जिज्ञासा के केंद्र के रूप में यह स्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स, शैक्षिक शो, समुद्री गैलरी पर इंटरैक्टिव प्रदर्शनों के साथ-साथ जल संपदा का संरक्षण, वैज्ञानिक अवधारणाओं को जीवन में लाने के लिए व्यापक अनुभव करने के साथ मनोरंजक और आकर्षक वातावरण प्रदान करता है।
बलस्य मूलं विज्ञानम्
THE SOURCE OF STRENGTH IS SCIENCE.Visited Science City in #Ahmedabad , Gujarat.
A catalyst for scientific curiosity with interactive exhibits on artificial intelligence and robotics, educational shows, marine gallery; preserving the aqua wealth, immersive… pic.twitter.com/ixz9KOvaXm
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) December 13, 2023
उन्होंने कहा की साइंस सिटी वैज्ञानिक प्रवृत्ति को और संभावित रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भविष्य के करियर को बढ़ावा देती है। यहां कोई भी व्यक्ति वैज्ञानिक सिद्धांतों को सीधे तौर पर समझ और अनुभव कर सकता है, जिससे वैज्ञानिक दुनिया की गहरी समझ और सराहना हो सकेगी।
राज्यपाल ने कहा की यह स्थान हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की ‘‘वश्वगुरु’’ भारत की दूरदर्शिता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने कहा की प्रत्येक भारतीय को कम से कम एक बार यहां अवश्य आना चाहिए।
जरा इसे भी पढ़े
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभः राज्यपाल
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को लोकपर्व इगास-बग्वाल की बधाई दी
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट