जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन आज

अल्मोड़ा, । संपूर्ण देश में एक जुलाई से लागू होने जा रही वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली अधिनियम (जीएसटी) को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज 15 मई से होगा। कार्यशाला की तैयारियों को लेकर जिला व नगर व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक में जीएसटी के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। तय हुआ कि आॅनलाईन वैरिफिकेशन को लेकर आ रही दिक्कतों सहित विभिन्न मांगों को अधिकारियो के समक्ष रखा जायेगा। यहां एक होटल में जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि मुख्य सलाहकार अनूप गुप्ता तथा जिला महामंत्री मनीष जोशी दो दिवसीय प्रशिक्षण में व्यापारियों की और से बात रखेेंगे। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी ने तमाम व्यापारियों से प्रशिक्षण में भाग लेने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि क्षम विभाग को पंजिकरण को आॅनलाईन करने में कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतंे आ रही हैं।

अतः इस प्रक्रिया का सलीकरण होना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील करी कि जीएसटी प्रणाली में कुछ संशोधन किया जाये। कहा कि आयकर और बैंकिंग के लिए लोकपाल की तर्ज पर जीएसटी लोकपाल का पद सृजित किया जाये, सम्पूर्ण देश में थ्रैसहोल्ड सीमा 20 लाख समान रूप से लागू किया जाये, शुरूआती तीन सालों तक पैनल्टी के प्रावधानों को लागू नहीं किया जाये, फार्मों की जटिलता व जेल सजा के प्रावधानों को वापस लिया जाये तथा गोल्ड में ड्यूटी दो प्र्रतिशत से अधिक नही बढ़ायी जाये। इसके अलावा कई अन्य मांगों को भी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचलन जिला महामंत्री मनीष जोशी ने किया। बैठक में भैरव गोस्वामी, दीपेश जोशी ‘देवा भाई’, अनूप गुप्ता, दीप लाल साह, दीप जोशी, चिरंजी लाल वर्मा, मोहम्मद साविर, दिग्विजय सिंह, संजीव गुप्ता, दीपक साह, गणेश जोशी, मो. दाऊद इस्लाम, दीप चंद्र जोशी, कमल गुप्ता, दिनेश मठपाल, अमित साह ‘सोनू’, चंपा जोशी आदि उपस्थित थे।