ऋषिकेश एम्स के अतिथिगृह का लोकार्पण

Rishikesh AIIMS
अतिथिगृह का लोकार्पण के मौके पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल व सांसद माला राज्य लक्ष्मी।
ऋषिकेश एम्स के अतिथिगृह का लोकार्पण Rishikesh AIIMS

ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स ( Rishikesh AIIMS ) मे अपना उपचार करवाने आने वाले लोगों की सहायता के लिए बाबा काली कमली ट्रस्ट एवं सन्मार्ग फाउण्डेशन के द्वारा नो लाॅस नो प्रॉफिट पर आज एक अतिथिगृह का लोकार्पण किया गया। जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल तथा सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता ,बाबा काली कमली ट्रस्ट के अध्यक्ष वेणु गोपाल बांगर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सन्मार्ग फाउंडेशन कोलकाता द्वारा स्वर्गीय राम अवतार की पुण्य स्मृति में एम्स के निकट एक 27 बेडों का आश्रय अतिथिगृह आज से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मैं अपना उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों के आवास के लिए खोला गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आश्रय अतिथि गृह गरीब लोगों के रहने के काम आएगा।

अतिथि गृह से समाज को भी दिशा मिलती है

जिसका लाभ प्रदेश से आने वाले सैकड़ों लोगों को मिलेगा। जो कि एम्स में अपना उपचार कराने आएंगे इस प्रकार के अतिथि गृह से समाज को भी दिशा मिलती है। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा बाबा काली कमली ट्रस्ट धर्मार्थ, जनहित ,लोक कल्याण एवं गरीबों को अन्नदान देने का पुण्य काम करते आ रही है। श्री अग्रवाल ने ट्रस्ट से भी आग्रह किया कि ऋषिकेश क्षेत्र में 5 सौ बेडों का रैन बसेरा बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराए।




इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद टाटिया, रवि पोद्दार उपाध्यक्ष प्रधान, सचिव देवेंद्र झुनझुनवाला, ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक धर्मेंद्र कंसल कुमकुम, मुंबई से गोपाल जोधपुर से गोपाल कामरा, इंदौर से हरीश कोलकाता से साधानी संजीव गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, देवेंद्र दत्त सकलानी, नवनीत नागलिया आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :