अल्मोड़ा। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हमें चारा विकास की ओर विशेष ध्यान देना होगा यह बात प्रदेश की पशुपालन व बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या ने आज भेसवाड़ा फार्म के औचक निरीक्षण के दौरान कही उन्होनें कहा की यह परिक्षेत्र 37 हैक्टर में पफैला है। लेकिन अभी 7 है0 में ही इसका उपयोग किया जा रहा है। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहाॅ शेष बचे क्षेत्र में नेपकिन व सीता घास को लगाया जाए क्योकि इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती हैं इससे जहाॅ एक ओर दुग्ध व्यसाय को बढ़ावा मिलेगा वही चारे की समस्या दूर होगी परिक्षेत्र में जो पानी है उसका उपयोग सही ढंग से किया जाय।
राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं कि इतना बढ़ा परिक्षेत्र हमें पशुपालन को विकसित करने के लिए मिला हैं इस में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए पशुपालन व चारा विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाय साथ ही पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र को विकसित किया जाय उन्होने कहा कि यहाॅ पर रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास किये जायेगें ताकि जिस भावना से इसको खोला गया था वह परिकल्पना पूरी हो सके राज्य मंत्री ने वहाॅ पर स्थापित अनेक संयन्त्रों का भी निरीक्षण किया और अनेक जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की इस दौरान विभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य गणमान्य लोग उनके साथ उपस्थित थे।