गुजरात चुनाव पर ओवैसी के बयान से गरमाई सियासत

Owaisi

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले पटेलों के आरक्षण को लेकर एक ओर नया विवाद उस वक्त खड़ा हो गया जब एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरक्षण के बारे में कहा है कि जब कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए राजी हो सकती है तो मुसलमानों को क्यों नहीं?

 

ओवैसी ने कांग्रेस व बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ‘कांग्रेस ने कहा है कि वह पाटीदारों को आरक्षण देगी, भाजपा कह रही है कि वह पटेलों को ईबीसी में 10 प्रतिशत आरक्षण देगी, मैं कांग्रेस और बीजेपी दोनों से पूछना चाहता हूं कि क्या गुजरात के मुसलमान की हालत पटेलों से अच्छी है?’’
इस पर कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव से पहले इस तरह के बयान बीजेपी को मदद करने के लिए दिए जाते हैं। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत का इस बारे में कहना है कि चुनाव के वक्त में ऐसे कई नेता हैं जो बीजेपी को मदद करने के लिए ऐसे बयानबाजी करते हैं, जिससे लोग समझे कि वह बीजेपी के खिलाफ हैं, लेकिन उनकी मिलीभगत भाजपा से होती है। उसी रूप में कई नेता बयान देते हैं।