Handing over health services to private hands is reprehensible
- हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने पर जताया विरोध
- क्या सीएम और मंत्री भी पीपीपी मोड पर रखेगी भाजपाः धस्माना
- एमओयू सार्वजनिक हो, शारदा विवि किया करार हो निरस्त
देहरादून। Handing over health services to private hands is reprehensible उत्तराखंड सरकार की और से हरिद्वार मेडिकल कालेज को निजी हाथों में सौंपे जाने पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गुरुवार को राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपया खर्च कर बनाया गया हरिद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज निजी हाथों को पीपीपी मोड पर देना यह साबित करने के लिए काफी है कि या तो सरकार लकवा ग्रस्त हो चुकी है या मोटी रकम ले कर उक्त अस्पताल को निजी हाथों में दिया गया है। कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक में आवाज़ उठाएगी।
धस्माना ने कहा कि आम जनता अब इस बात का अंदाजा खुद लगा सकती है कि जब राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के सबसे संपन्न और विकसित जिले का अस्पताल स्वयं नहीं चला पा रही है तो राज्य के पर्वतीय जनपदों के दूर दराज के प्राथमिक स्वस्था केंद्रों, उच्च स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों का क्या हाल होगा।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल त्यागपत्र दे देना चाहिए। pic.twitter.com/lx0OVSoTbS
— Suryakant Dhasmana (@SuryaKDhasmana) January 9, 2025
धस्माना ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रचार मंत्री बताते हुए कहा कि उनका ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं से अधिक पार्टी प्रचार में है। धस्माना ने शारदा विवि के साथ हुए एमओयू को सार्वजनिक करने, कब तक सरकारी फीस ली जाएगी इसका खुलासा करने और शारदा विवि के मालिकों के नाम सार्वजनिक करने की मांग भी उठाई।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार के इस फैसले का ना केवल प्रेस के माध्यम से बल्कि सड़क से सदन तक डट कर विरोध करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल शारदा विवि से हुए करार को निरस्त करने की मांग की। प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के राजनैतिक सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशो व, सोशल मीडिया के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य उपस्थित रहे।
कांग्रेस युक्त हो गई भाजपा
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले भाजपा को सरकार चलाने के लिये कांग्रेस से गये मंत्रियों का सहारा लेना पड़ रहा था, सरकार सतपाल महाराज, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल पर निर्भर थी, अब भाजपा को पार्टी संगठन चलाने के जिये भी कुशल कांग्रेसियों की जरूरत पड़ रही है। इस लिये भाजपा देश को कांग्रेस मुक्त का नारा देकर कांग्रेस युक्त हो गई है।
हालत खराब, इस लिये योगी को बुला रहे
स्टार प्रचारक के तौर पर यूपी के सीएम योगी को बुलाने के सवाल पर धस्माना ने कहा कि अगर भाजपा निकाय चुनाव में भी बाहर से स्टार प्रचारक बुला रही है तो समझा जा सकता है कि प्रदेश में भाजपा की हालत खराब है।
जरा इसे भी पढ़े
कांग्रेस सरकार में होगी धस्माना की अहम भूमिका : प्रीतम
मलिन बस्तियों को दिलाएंगे मालिकाना हक : धस्माना
कांग्रेस ही समझती है सरकारी कर्मियों का दर्द : धस्माना