Handpan Music Festival website
देहरादून। Handpan Music Festival website प्रदेश के प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज संगीत की नई विधा के प्रशिक्षण के लिए बनी हैण्डपैन ऐकेडमी द्वारा 17-18 जनवरी को ऋषिकेश में होने वाले म्यूजिक फैस्टिवलष्की वेबसाइट का शुभारंभ किया।
श्रीनगर गढ़वाल में जन्मे हैण्डपैन ऐकेडेमी के संचालक उत्तराखंड मूल के सुमित कुटानी जो कि बाबा कुटानी के नाम से जाने जाते हैं, एक नवीन तकनीक वाद्य यंत्र हैण्डपैन जिसका आविष्कार न्यूजीलैण्ड हुआ है के ज्ञाता होने के साथ-साथ ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला में हैण्डपैन ऐकेडेमी के संचालक भी हैं।
हैंडपैन अकादमी द्वारा 17-18 जनवरी, 2021 का ऋषिकेश में आयोजित होने वाले ‘म्यूज़िक फैस्टिवल’ की वेबसाइट का आज शुभारंभ किया। 1/3 pic.twitter.com/VlrkocJ329
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) December 20, 2020
सुमित कुटानी देश-विदेश में अपनी हैण्डपैन संगीत कला का प्रदर्शन करने के अलावा 17-18 जनवरी 2021 में एक म्यूजिक फैस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं।सतपाल महाराज ने उत्तराखंड मूल के सुमित कुटानी को उनके इस हुनर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है।
जरा इसे भी पढ़े
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मीडिया की एंट्री बैन
उत्तराखंड में 20 सालों में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल : सिसोदिया
कांग्रेस ने गांधी पार्क के बाहर चलाया विधानसभा सत्र