यूपी पुलिस का नया कारनामा, यूजर्स ने कहा पुलिस और सरकारी गुंडों ने यूपी को किया बर्बाद

Hapur Police

Hapur Police

हापुड़। Hapur Police हापुड़ पुलिस पर आरोप है कि फल विक्रेता का ठेला फलों सहित नाले में फेंक दिया। फल विक्रेता जो अपने और अपने परिवार का भरण पोषण फल बेचकर करता है उसने रोते बिलखते हुये नाले में जाकर अपना सामान बाहर निकाला।

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर हापुड़ पुलिस खूब फजीहत हो रही है। यूजर्स द्वारा पुलिस को भला बुरा कहा जा रहा है।

भेड़िए से भी बदतर रूख अपनाएं हुए हैं 

वहीं पुनेकर सेम जिस पर महाराष्ट्र पोलिस लिखा हुआ ने ट्विट करके योगी सरकार को घेरते हुये लिखा ‘‘क्या योगी सरकार पुलिस को ऐसी ही छूट दे रखी है कि गरीबों को परेशान किया जाए? शर्म आना चाहिए इन लोगो को जो भेड़िए से भी बदतर रूख अपनाएं हुए हैं। पूरे यूपी को बर्बाद करके रख दिया है पुलिस और सरकारी गुंडों ने।

आरोप असत्य एवं निराधार : Hapur Police

हापुड़ पुलिस (Hapur Police) का कहना है कि कुछ ठेले हॉट स्पॉट एरिया मे गढ़ रोड पर खड़े थे,पुलिस की गाड़ी का हूटर सुनकर भागे और सकरा रास्ता होने के कारण खुद ही ठेला पलट गया। कोई भी पुलिस कर्मी ठेले के पास नहीं गया है। लगाए गए आरोप असत्य एवं निराधार हैं।

लेकिन जो भी हो जिस तरह से पिछले कई दिनो से यूपी पुलिस के कारनामे सामने आ रहे हैं उससे उत्तर प्रदेश और योगी सरकार की छवि धुमिल जरूर होते दिखाई दे रही है। जिसके बारे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को भी सोचना होगा।


हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा इसे भी पढ़ें

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को रिहा किया जाए
दिल्ली दंगा : घर जला, किताबें जली फिर भी नर्गिस ने 12वीं की परीक्षा में किया कमाल
घटना के समय जो कानून था ही नहीं उस पर कार्रवाई कर रही योगी सरकार