अब अश्लील साइट्स से बचाएगा ‘हर हर महादेव’ ऐप

Porn site

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मेडिकल साइंस विभाग ने अश्लील साइट्स से निपटने के लिए एक ऐप तैयार किया है। इस ऐप को उन्होंने हर हर महादेव नाम दिया है। यह ऐप इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री को ब्लॉक कर देगी और मान लो कभी कोई ऐसी वेबसाइट खुल जाती है तो इससे भजन सुनाई देंगे।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यह ऐप यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजिस्ट और उनकी टीम ने तैयार किया है। उनके अनुसार यह ऐप गलती से भी कोई अश्लील साइट खुल जाने पर भजन चलाने लगेगी। विभाग के प्रमुख डॉ. विजयनाथ मिश्रा के अनुसार यह ऐप वेबसाइट ब्लॉकर और इंटरनेट फिल्टर करने के रूप में बनाई गई है। इस ऐप के कारण अब कोई भी बिना झिझक के इंटरनेट यूज कर सकता है। यह ऐप 3500 के लगभग वेबसाइट को ब्लाक करने में सक्षम है।