Harela festival celebrated through webinar
देहरादून। Harela festival celebrated through webinar पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत व पदमश्री बसंती बिष्ट ने वेबिनार के माध्यम से हरेला उत्सव मे भागीदारी करी। मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन व काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल द्वारा संयुक्त रुप से श्री पंचायती मन्दिर गांधी रोड़ देहरादून में हरेला महोत्सव के मनाया गया, जिसमें वेबिनार मे माध्यम से जुड़े पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत एवं पदमश्री बंसती बिष्ट ने हरियाली की पूजा अर्चना की गई|
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि हरेला हमारी परम्परा, हमारी संस्कृति की प्रतीक है मॉ नंदा देवी के मायके से जुड़ी हमारी परम्पराओं को इससे जोड़कर देखा जाता है। उत्तराखण्ड़ में हमारी बेटीयों को मायके से खुशहाली के रुप में हरियाली भेजने की परम्परा है, शिव-पार्वती के रुप में भी ये परम्परा विद्धमान रही है।
उन्होने कहा कि राज्य की जनता को हरेला महसोत्सव व घी संक्राद की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हमें अपने राज्य की इस प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत को अपने आने पीढी के लिये भी सहज के रखना है, इस प्रकृतिक व सास्कृतिक विविधता के सम्वर्धन व सुवर्धन के लिये भी प्रयास करना है।
वहीं पदमश्री बंसती बिष्ट ने हरेला की बधाई के साथ स्वंयरचित एक गीत भी सुनाया। कार्यक्रम की आयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी व पदमश्री बंसती बिष्ट वेबिनार के माध्यम से संम्बोधित करने के लिये आभार प्रकट किया व सभी प्रदेशवासियों को हरेला की बधाई दी।
पं0 शशि बल्लभ शास्त्री द्वारा हरियाली, रुद्राक्ष व तुलसी के पौधों की पूजा अर्चना सम्पन्न कराई तथा झंगोरे की खीर व मंडुवे की पकौड़ी के प्रसाद के रुप में वितरित की गई व उससे पूर्व प्रातः रुद्राक्ष व तुलसी के पौध कई लोगों को बांटे गये। कार्यक्रम में पार्षद मीना बिष्ट, रेखा डिंगरा, सोनवीर, कुलदीप प्रसाद, दीपक कुमार, गगन सिंह, ब्रिजपाल आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
बीज बम अभियान के तहत जगह-जगह डाले गए बीज बम
आईडीपीएल ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित करने का किया अनुरोध
अपने आलीशान कार्यालय के लिए भाजपा ने बदला लैंड यूज : गरिमा