Harish Rawat admitted to hospital after his health deteriorated
देहरादून। Harish Rawat admitted to hospital after his health deteriorated तबीयत बिगडने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उन्हे पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई जा रही है। वहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उनसे मिलते पहुंचे।
पिछले दिनों हादसे में घायल होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कुछ दिक्कत हो रही थी। कुछ दिन पहले भी हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। सीएम धामी भी यहां उनका हालचाल जानने पहुंचे थे।
चिकित्सकों ने रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई थी। अब आज उन्हें पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई गई। उनके हालचाल जानने के लिए कई कांग्रेसी दिग्गज मैक्स अस्पताल जा रहे है।
जरा इसे भी पढ़े
हरदा ने लिखा सीबीआई को पत्र, यात्रा करने में सक्षम नही
हरीश रावत को समन देने अस्पताल पहुंची सीबीआई
हॉस्पिटल में भर्ती हरीश रावत से मिले धामी