पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क

Harish Rawat did public relations in Lalkuan area
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत।

Harish Rawat did public relations in Lalkuan area

देहरादून। Harish Rawat did public relations in Lalkuan area उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर हंसपुर खत्ते में पहुंचकर चुनावी सभा कर जनता से वोट मांगे।

उन्होंने कहा कि वह खत्तों में रहने वालों के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा आदि सुविधाएं जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता हो या हंसपुरखत्ता सभी खत्तों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

रावत ने दो टूक कहा कि वह वोट की राजनीति के बजाय जनता की समस्याओं का समाधान करने पर विश्वास करते हैं। पहली बार किसी बड़े नेता को अपने बीच देख कर हंसपुर खत्ते के लोग बेहद खुश नजर आए।

यहां बड़ी संख्या में पहुंचे हंसपुर खत्ते, रेलाखत्ता, जौलासाल खत्ते, टेड़ाघाट खत्ता, कलेगा खत्ता तथा तपस्या नाला खत्ता के लोगों ने रावत का जोरदार स्वागत किया। रावत ने कहा कि जितना जरूरी उनके लिए जनता का वोट है उतना ही जरूरी उनकी समस्याओं का हल करना भी है।

उन्होंने कहा कि खत्तों में रह रहे वन गुर्जर और खत्तावासियों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। कहा कि एक तरफ शहर और दूसरी तरफ खत्ते हैं। खत्तों में आज भी लोग 19वीं सदी जैसा जीवन जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम खत्तों के लिए अलग से एंबुलेंस सुविधा, सोलर लाइट और शौचालय बनाएंगे। पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि यह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता का सौभाग्य है कि उन्हें हरीश रावत जैसे जनप्रिय नेता को विधायक चुनने का अवसर मिला है।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद, गुर्जर नेता मो. कासिम, सुरजीत कौर, बलजीत सिंह, बसंत बल्लभ, कैलाश थुवाल, गोपाल गंगोला आदि काफी में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

पीएमजीएसवाई के तहत 189 करोड़ 84 लाख 12 हजार की योजनाओं की मिली स्वीकृति : महाराज
निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
मलिन बस्तियों को दिलाएंगे मालिकाना हक : धस्माना