Harish Rawat filed nomination
देहरादून। Harish Rawat filed nomination विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। ऐसे में आम से लेकर खास प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
#कांग्रेस_पार्टी_जिंदाबाद #lalkunwa
आज मैंने लालकुआं क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने के पश्चात तहसील लालकुआं में 56-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया है।
1/2 pic.twitter.com/5ip1KQcylF— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 28, 2022
नामांकन के आखिरी दिन हरीश रावत सबसे पहले लालकुआं कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता का आशीर्वाद लेते हुए लालकुआं तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और हरीश चंद्र दुर्गापाल भी मौजूद रहे। हरीश रावत ने कहा इस बार लालकुआं की जनता उनको समर्थन दे रही है। वह यहां से विधायक बनेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बाहरी बनाम भीतरी प्रत्याशी के मुद्दे पर भी जवाब दिया।
उन्होंने कहा लालकुआं की जनता अगर उन्हें हरा देती है, तब वह बाहरी प्रत्याशी माने जाएंगे. नहीं तो वह यहां के स्थानीय प्रत्याशी हैं। क्योंकि वह लालकुआं के जनता के बीच काफी पहले से आते रहे हैं। लालकुआं के सभी क्षेत्रों से उनको भारी समर्थन मिल रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
विरोध के चलते कांग्रेस के कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले
भाजपा के दो विधायकों ने छोड़ी पार्टी
डीएम बाराबंकी ने किया ध्वजारोहण, डॉ बीनू सिंह हुई सम्मानित