हरीश रावत ने किया होटल ‘सिग्नेट इन पारस’ का शुभारंभ

Harish Rawat inaugurated the hotel cygnett in Paras

Harish Rawat inaugurated the hotel cygnett in Paras

पर्यटकों-यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य

देहरादून। Harish Rawat inaugurated the hotel cygnett in Paras उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने होटल ‘सिग्नेट इन पारस’ का फीता काटकर शुभारंभ किया। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटकों की आमद को देखते हुए उच्च सुविधायुक्त होटलों की हमेशा से जरूरत रही है।

होटल ‘सिग्नेट इन पारस’ उत्तराखण्ड की संस्कृति-सभ्यता और यहां के पारंपरिक व्यंजनों को भी अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगा ऐसी में आशा करता हूं। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों ओर यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है।

हरीश रावत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में लोकतंत्र की हत्या हुई है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आईएसबीटी के पास हरिद्वार रोड स्थित होटल ‘सिग्नेट इन पारस’ का शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारों से लोगों का टकराव विभिन्न मुद्दों पर होता है। किसान शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं।

अब तक 600 किसानों की मौत हो चुकी है। किसी की आवाज बंद करने को कुचलना असहनीय है। पूरे मुल्क में इसे लेकर आक्रोश है। वह खुद मार्च करने के बाद लौटे हैं। कांग्रेस किसानों के परिवारों के साथ खड़ी है। गोवंश के नाम पर लोगों को माार दिया जाता है।

पूजा के मंदिर में घुसकर लोगों को मार देते हैं। ये कैसे भारत का निर्माण कर रहे हैं। ऐसा दौर कभी नहीं देखा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व होटल स्वामी गुलजार अहमद ने कहा कि होटल ‘सिग्नेट इन पारस’ हॉस्पिटैलिटी की बेहतरीन सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है।

इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली, राजीव जैन, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, वक्फ बोर्ड की सदस्या नजमा खान, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी राव शेर मोहम्मद, हुसैन अहमद, प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक आरए खान,मौहम्मद शाहनजर, गुल मोहम्मद व हाजी इकबाल आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

लोकायुक्त की मांग को लेकर यूकेडी ने किया सरकार का पुतला दहन
उत्तराखंड में भी दलित के बेटे को बनाया जाएगा सीएम : हरीश रावत
महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मांगा जवाब और हिसाब