Harish Rawat will sit on fast for unemployed
देहरादून। Harish Rawat will sit on fast for unemployed पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगारों के लिए एक सितंबर को अपने आवास पर उपवास पर बैठेंगे। सोशल मीडिया में जारी अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वे एक सितंबर को अपने आवास पर ही उपवास पर बैठेंगे।
कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का किसी को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से बेरोजगार लोगों को निराशा है। कोरोना काल में कई लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं।
एक महीने में लगभग डेढ़ सौ आत्महत्याएं हुई
राज्य में एक महीने में लगभग डेढ़ सौ आत्महत्याएं हुई हैं जिनमें से सौ लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की। सरकार बेरोजगारों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं कर पा रही है। सरकारी विभागों के खाली पदों पर भर्तियां नहीं हो रही है। मनरेगा में पुराने ढर्रे पर ही काम चल रहा है।
आज बहुत चिंताजनक समाचार छपा है कि, देश के अंदर लगभग एक करोड़ लोग #नौकरियां खो चुके हैं और #उत्तराखंड के अंदर भी यह संख्या बहुत बड़ी है, हम पहले से ही बेरोजगारी की मार से त्रस्त हैं और उस पर कोरोनाजन्य जो बेरोजगारी पैदा हो रही है, उसने लोगों की कमर……https://t.co/oOp6h16TlM pic.twitter.com/LbnhZq7HTt
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 21, 2020
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में नए अवसर पैदा नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिडकुल भी हालत ठीक नहीं है। इसके बावजूद सरकार मौन है। उन्होंने बताया कि उपवास के बाद वे सितारगंज सिडकुल और रानीपुर सिडकुल की पदयात्रा भी करेंगे।
उन्हेांने कहा कि बेरोजगारों की व्यथा को नीति नियंताओं के समक्ष लाने के लिए वे एक सितंबर को अपने आवास पर उपवास पर बैठेंगे।
जरा इसे भी पढ़े
यौन शोषण मामला : विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच
सीएम ने शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि दी
कर्तव्यनिष्ठ लोगों को मिला कोरोना सम्मान