बस से दिल्ली पहुंचा था हरमिंदर, साथी की तलाश में छापेमारी
नई दिल्ली। पंजाब की नाभा जेल से फरार हरमिंदर सिंह मिंटू को सोमवार को दिल्ली मे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनेचऋहरमिंदर ने कैथल बस स्टैंड से अपने साथी कश्मीर सिंह के साथ बस ली। इस बस से कुरुक्षेत्र के पास मिंटू उतर गया। यहाँ से मिंटू ने पानीपत के लिए बस ली। पानीपत पहुंचकर वहां से दिल्ली के लिए बस ली और निजामुद्दीन के पास पकड़ा गया। सूत्रो ने बताया कि मिंटू ने पनवेल (महाराष्ट्र) के लिए एक टिकट बुक करा रखी थी। पनवेल नवी मुम्बई में पड़ता है। सूत्रों के मुताबिक हरमिंदर कुछ ही दिनों में पनवेल से गोवा रवाना होने और वहा से देश छोड़ने की तैयारी थी। मिंटू ने पनवेल के लिए कैसे टिकट बुक की, या किसने कराई, जनरल डिब्बे में कराई , ये सब जांच की का रही है। मिंटू के साथी कश्मीर सिंह के दिल्ली में निजामुद्दीन के पास भोगल इलाके में छुपे होने की सूचना है। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।