अभिनेत्री सजल अली की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मोम’ बहुत जल्द रिलीज कर दी जाएगी, जिसके ट्रेलर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिनेत्री फिल्म में काफी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं। लेकिन जब सजल अली की बॉलीवुड फिल्म करने की खबर सामने आई थी, तो उनके प्रशंसकों का एक ही सवाल था कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिला? और आखिरकार पता चला कि सजल अली ने फिल्म ‘मोम’ के निर्देशक रवि की पसंद थीं, जिनकी वजह से वे फिल्म में कास्ट हुई।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए ऐसे अभिनेता चाहिए थे जो संवाद के बजाय अपने भाव से बात व्यक्त कर सकें। उन्होंने कहा कि ‘इसलिए मैंने फिल्म में सजल अली को चुना क्योंकि उनकी आंखें बोलती हैं और वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हैं’।
जरा इसे भी पढ़ें : सुल्तान के नाम एक और पुरस्कार
गौरतलब है कि डॉन को दिए गए एक साक्षात्कार में फिल्म मोम में काम के लिए हामी भरने के सवाल पर सजल ने कहा था कि इस फिल्म का स्क्रिप्ट सबसे बड़ी वजह है। फिल्म कास्ट बहुत अच्छा है। अक्षय खनना की प्रशंसक हूँ और उनके साथ फिल्म में काम करना बहुत खास था।
जरा इसे भी पढ़ें : क्रिकेट, फिल्म उद्योग और हार-जीत की कहानी
मैं किसी भी फिल्म में शोपीस की तरह पेश नहीं होना चाहती और इस फिल्म में हर कलाकार को बेहतर मौका दिया गया है’। फिल्म ‘मोम’ इस साल 7 जुलाई को सिनेमाघरों में पेश किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सलमान और करीना की इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी