Health department official arrested taking bribe
देहरादून। Health department official arrested taking bribe चिकित्सा प्रतिमूर्ति भुगतान से जुड़े एक मामले में विजिलेंस की टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को रंगे हाथों 6 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले शिकायतकर्ता की ओर से सर्तकता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण का वरिष्ठ सहायक मुकेश कोठियाल ने उनसे चिकित्सा प्रतिमूर्ति के भुगतान के एवज में 8,500 रूपये की रिश्वत मांगी गयी थी। जिस पर उनके द्वारा पहले ही उसे 2500 रूपये दिये जा चुके है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए विजिलेंस विभाग ने एक टीम का गठन किया। मंगलवार को विजिलेंस विभाग की टैªप टीम ने स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कोठियाल को 6000 रूपये की शेष राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। सतर्कता विभाग के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि आरोपी को रिश्वत की शेष राशि लेते हुए टीम ने पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और मामले की आगे की जांच जारी है।
जरा इसे भी पढ़े
आबकारी निरीक्षक 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
राजस्व निरीक्षक 15 हजार रु. रिश्वत लेते गिरफ्तार
केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार के प्रिंसिपल को 30,000 रु. की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार