स्वास्थ्य मंत्री ने 22 मृतक आश्रितों को दी नौकरी की सौगात

Health Minister gave job to 22 deceased dependents
मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के पश्चात स्वास्थ्य मंत्री।

Health Minister gave job to 22 deceased dependents

स्वास्थ्य महानिदेशालय परिसर में विभागीय मंत्री ने किया वृक्षरोपण
रूद्राक्ष पेड़ रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

देहरादून। Health Minister gave job to 22 deceased dependents लोक पर्व हरेला के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय, सहस्त्रधारा रोड़ में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने 22 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंप कर सरकारी नौकरी की सौगात दी।

महानिदेशालय में अधिकारी वर्ग के रिक्त पदों की डीपीसी करने सहित मैनेजमेंट के खाली पदों को दो सप्ताह के भीतर भरने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वैश्विक महामारी कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

हरेला पर्व के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत आज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय पहुंचे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशालय परिसर में रूद्राक्ष वृक्ष रोपा।

इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ा पर्व है, जो हमें प्रकृति से जुड़े रहने का अहसास कराता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए तभी जाकर हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने इस अवसर पर विभाग के तहत 22 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें सरकारी सेवा में आने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कार्मिकों को राज्य के विभिन्न जनपदों में तैनाती दी गई है।

रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिये

इनमें अजय कुमार, नरेश कन्याल, रेनू, प्रवीन पुरोहित, आयुष गैरोला, मंजुल सती, प्रवीन, ललित कुमार, दीपक सिंह, जितेन्द्र सिंह रावत, नेहा राणा, रविन्द्र, हरीश आर्य, रजत भट्ट, नितेश कुमार, आशीष भडेती, शिवांगी बोरा, नितिन भट्ट, अकतर अली, अभिषेक सौदे, अभिषेक कुमार, अर्चना सक्सैना शामिल है।

विभागीय मंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि निदेशालय में अधिकारी वर्ग के रिक्त पदों एवं प्रोन्नति के पदों को डीपीसी के माध्यम से शीघ्र भरा जाय।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अहवान किया वह अभी से तैयारियों में जुट जायें ताकि समय रहते राज्य को कोविड महामारी से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया। विभागीय मंत्री ने बाताया कि कोरोना कल में बेहत्तर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा, निदेशक डा. सरोज नैथाणी, अपर निदेशक डा.एस.के.गुप्ता, आईईसी स्टेट कोर्डिनेटर जे.सी. पाण्डेय सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जरा इसे भी पढ़े

बीज बम अभियान के तहत जगह-जगह डाले गए बीज बम
आईडीपीएल ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित करने का किया अनुरोध
अपने आलीशान कार्यालय के लिए भाजपा ने बदला लैंड यूज : गरिमा