मेरठ । ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रा में तीन दिनों से बैंक की लाईन में लगे एक युवक की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने इसके विरोध् में जमकर हंगामा किया। मृत व्यत्तिफ की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ब्रह्मपुरी क्षेत्रा के बुनकर नगर निवासी शहजाद 42 वर्ष पुत्रा जुम्मा गोलाकुआं स्थित एसबीआई की शाखा में पिछले तीन दिनों से नोट बदलने के लिए आ रहा था, लेकिन उसका नंबर नहीं आ रहा था।
शहजाद गुरुवार को भी बैंक के बाहर लाईन में लगा था तभी चक्कर आने से वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोग अस्पताल ले गए तो डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शहजाद के घर में कमाने वाला भी कोई नहीं है और अकेला वही अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। तीन दिन लाइन में लगने के बाद भी उसका नंबर नोट बदलने के लिए नहीं आया। पुलिस ने लोगों को किसी तरह से शांत किया।