Heavy fine imposed on cleaning company
सुबह-सुबह सड़कों पर उतरे, अधिकारियों में मचा हड़कंप
देहरादून। Heavy fine imposed on cleaning company इन दिनों डीएम सविन बंसल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि आज सुबह-सुबह डीएम शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान और सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतर गए। जहां उन्होंने कई जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां और लापरवाहियां मिली। जिस पर डीएम खासे नाराज हुए। इतना ही नहीं उन्होंने कंपनी की कार्य प्रणाली से नाराज होकर जुर्माना लगा दिया।
दरअसल, दून शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान में लगी तीन कंपनियों की गाड़ियों की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी। इतना ही नहीं जिलाधिकारी सविन बंसल अब तक तीनों कंपनी के खिलाफ करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगा चुके हैं, लेकिन आज सुबह डीएम बंसल शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए खुद निकल पड़े।
नगर निगम देहरादून की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया । सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर संबंधित कंपनियों पर अर्थदंड की कार्रवाई ।
.#dehradun #nagarnigam #dmdehradun #smartcity #dehraduncity pic.twitter.com/HG5gqNxPNZ— District Magistrate, Dehradun (@dmdehradun) October 11, 2024
जब नगर निगम के अधिकारियों इसकी भनक लगी तो सभी अधिकारी आनन-फानन में गार्बेज प्वाइंट और वर्कशॉप पहुंच गए। डीएम बंसल ने मौके पर निरीक्षण किया तो कई वाहन खड़े पाए गए। जिनमें कई वाहन खराब और 32 समय पर कूड़ा उठाने के लिए निकले ही नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने वाहन के अनुसार जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम वाटरग्रेस, इकॉनवेस्ट मैनेजमेंट के गैराज पर पहुंचे। जहां 14 वाहन वर्कशॉप और 18 वाहन निकासी स्थल पर मिले। जिस पर भी डीएम नाराज हुए और इस कंपनी पर भी जुर्माना लगाने को कहा। डीएम बंसल ने वाहन के मूवमेंट के सत्यापन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही खराब वाहनों को ठीक कराने और संबंधित कंपनियों की आरसी काटने को कहा।
इसके बाद डीएम ने शहर की सफाई व्यवस्थाओं का ज्यादा लिया। उन्होंने घंटाघर से सर्वे चौक, सहस्त्रधारा रोड, भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड, कारगी चौक का निरीक्षण कर कूड़ा उठान व्यवस्थाओं को जांचा। जायजा लेने के बाद डीएम कंपनी के काम से नाराज हुए और सही से काम करने के लिए अंतिम अवसर दिया। तीनों कंपनियों पर डीएम ने 1 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
जरा इसे भी पढ़े
डीएम ने ईईएसएल से छिना स्ट्रीटलाइटों के मरम्मत एवं रखरखाव कार्य
डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, लाइन में लगकर बनाया पर्चा
कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन पर बैठा न दिखे, चाक वाले ब्लैकबोर्ड भी नहीं चलेंगे : डीएम