अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

Heavy rain may occur in Uttarakhand
Heavy rain may occur in Uttarakhand

देहरादून। Heavy rain may occur in Uttarakhand उत्तराखण्ड में मौसम अब भी लगातार अपना कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चैबीस घंटों में उत्तराखण्ड के कई जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को राजधानी देहरादून में जमकर बारिश हुई। सोमवार को भी भारी बारिश के आसार बने हुए है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। देहरादून मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार के बाद सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं।

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार विशेषकर कुमाऊं में सतर्क रहने की आवश्यकता है। देहरादून और मसूरी में एक या दो दौर तेज बौछारों के हो सकते हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सजग रहने को कहा है। इसके अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन से जुड़े महकमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। शासन ने नदियों के किनारे बस्तियों पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

जरा इसे भी पढ़ें :