Heavy rain warning in next 24 hours
देहरादून। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश (Heavy rain warning in next 24 hours ) हो सकती है। राजधानी देहरादून समेत छह अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में बुधवार को भी पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहे। कहीं कहीं बारिश भी हुई। दून में बुधवार को मौसम सुहावना बना रहा।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
राजधानी देहरादून में भी अगले रोज भी पूरे दिन बादल छाये रह सकते हैं। दिन में दो से तीन दौर की तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
राज्य कैबिनेट बैठक : कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी
बिंदाल व रिस्पना नदियों से कई बस्तियों को खतरा
दून नगर निगम ने की पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी