उच्च न्यायालय के दस्तावेजों ने खोली सरकार की पोल

High court documents exposed government

High court documents exposed government

विकासनगर। High court documents exposed government जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वैसे तो पूर्ववर्ती सरकारों के समय से ही कर्मचारियों व आमजनों का शोषण होता आया है|

लेकिन त्रिवेन्द्र सरकार के कार्यकाल की बात की जाये तो प्रदेश के कर्मचारियों व आमजन को इन ढाई वर्ष से अधिक समय में सरकार से न्याय पाने की उम्मीद में सिर्फ ठोकरें व कोरे आश्वासन ही मिले हैं, नतीजा ये हुआ कि कर्मचारियों व आमजन ने सरकार से उम्मीद न रखकर उच्च न्यायालय का रूख किया और 19614 मामलों में याचिकायें (एस0एस0 एस0बी0, एम0एसपी0आई0एल0) के तहत दायर की गयी, यानि न्यायालय की शरण ली गयी।

High court documents exposed government
पत्रकार वार्ता के दौरान रघुनाथ सिंह नेगी।

मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के शासनकाल 2015 तथा 2016 में 2627 व 2426 (एस0एस0) योजित की गयी तथा वहीं त्रिवेन्द्र सरकार के कार्यकाल 2017 व 2018 में 3663 तथा 4304 योजित की गयी।

सरकार की क्या जरूरत

इसी प्रकार वर्ष 2015 व 2016 में 555 व 531 (एस0बी0) योजित की गयी तथा त्रिवेन्द्र के राज 2017 व 2018 में 598 व 683 योजित की गयी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में 2170 (एम0एस0), 2317 (एस0एस0) तथा 477 (एस0बी0) योजित की गयी है।

इसके साथ-साथ 574 पी0आई0एल0 योजित की गयी। नेगी ने कहा कि अगर सब कुछ न्यायालय के माध्यम से ही होना है तथा छोटे-मोटे कार्य भी मा0 न्यायालय के दिशा-निर्देशन में होना है तो सरकार की क्या जरूरत है तथा क्यों सैकड़ों करोड़ रूपया सरकार चलाने में खर्च किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त कई अन्य कारण हैं जिन्हें जनता बखूबी जानती है। ऐसे में राज्य व सरकार का क्या औचित्य रह जाता है ! क्यों न केन्द्र शासित राज्य की ओर कदम बढ़ाये जायें। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, मौ0 असद, प्रवीण शर्मा पीन्नी, सुशील भारद्वाज आदि थे।

जरा इसे भी पढ़ें

सांसद तीरथ सिंह रावत की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
आयुर्वेदिक कॉलेजों में फीस वृद्धि मामले में दो मंत्रियों गंभीर आरोप
एटीएम में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार