उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

High hills covered snow cover
पहाड़ियों पर बर्फबारी।

High hills covered snow cover

बर्फबारी से बढ़ी ठंड
मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते घरों में कैद हुए लोग

देहरादून। High hills covered snow cover उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी गुरुवार को भी जारी रही। मसूरी, धनोल्टी और औली समेत चकराता की खूबसूरत वादियों में भी बर्फ की फुहारें पड़ी। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होने से ठंड में और इजाफा हो गया है।

मसूरी और धनोल्टी में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बर्फ की हल्की फुहारें पड़ने से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि बर्फ गिरने से क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। इससे मसूरी घूमने पहुंचे सैलानियों और क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है।

मसूरी में 28 दिसंबर को सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। मसूरी के अलावा धनोल्टी और बुरांशखंडा क्षेत्र में हल्की बर्फ पड़ी है। धनोल्टी और बुरांशखंडा में बर्फबारी होने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। औली में भी जमकर बर्फबारी हुई।

औली पूरी तरह से बर्फ से ढक गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब, भी बर्फ से ढक गए हैं। गंगा और यमुना घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। उधर, केदारनाथ धाम समेत द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ और चंद्रशिला में भी बर्फबारी हुई।

जरा इसे भी पढ़े

मिस्टर व मिस उत्तराखंड हुए सम्मानित
आयुर्वेद को बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए : नैथानी
मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया संवाद