ऑस्कर विजेता युवा हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा स्टोन ने सभी हीरोइनों को मात देते हुए इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का खिताब प्राप्त किया है। खूबसूरत अभिनेत्री ने यह सम्मान 27 वर्षीय हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लाॅरेनस से छीना है। प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने 2017 की सबसे ज्यादा कमाई वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी कर दी है।
जरा इसे भी पढ़ें : मशहूर पाॅप सिंगर के खिलाफ झूठा आरोप लगाने पर 19 करोड़ हर्जाने का दावा
सूची में पहले नंबर पर 28 वर्षीय एम्मा स्टोन को रखा गया है, जिन्होंने पिछले 12 महीने में 2 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर कमाए, दूसरे नंबर पर जेनिफर एनसटन रहीं, जिन्होंने पिछले एक साल में 2 करोड़ 55 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की । पिछले साल पहले नंबर पर रहने वाली जेनिफर लाॅरेंस इस बार तीसरे स्थान पर रहीं, और उन्होंने वर्ष भर में 2 करोड़ 40 लाख डॉलर कमाए, मलीसा मैकार्थी एक करोड़ 80 लाख डॉलर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
जरा इसे भी पढ़ें : सऊदी राजकुमारी ने सिर्फ कुछ मिनट साथ बैठने पर इस प्रसिद्ध अभिनेत्री को दिये 3 करोड़ रूपये
पहली टाॅप टेन में ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में मैला क्योनस एक करोड़ 55 लाख डॉलर के साथ पांचवें और एम्मा वाटसन एक करोड़ 40 लाख डॉलर के साथ छठे नम्बर पर रहीं। चारलैट थरोनज एक करोड़ 40 लाख डॉलर के साथ सातवें नंबर, जबकि ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट बलैंशियट एक करोड़ 20 लाख डॉलर के साथ आठवें स्थान पर रहीं।
जरा इसे भी पढ़ें : एलिजाबेथ हर्ली ने बिकनी पहन ढाया गजब, देखिये फोटो
जूलिया रॉबर्ट्स की कमाई भी एक करोड़ 20 लाख रुपये रही, जबकि 10 वें नंबर पर एक करोड़ 15 लाख डॉलर के साथ एमी एडम्स रहें। इस बार सबसे अधिक पैसे कमाने वाली 10 बड़ी अभिनेत्रियों में बॉलीवुड कोई अभिनेत्री शामिल न रह सकीं, पिछले साल दीपिका पादुकोण सबसे अधिक कमाने वाली अभिनेत्रियों की सूची में दसवें नंबर पर थीं।