शिमला। हिमाचल प्रदेश में सूखी ठण्ड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लंबे समय से बारिश न होने से राज्य में दिन में तो मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन रात में सर्दी तेज हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है तथा पारा एक बार फिर शून्य से नीचे पहुंच गया। लाहौ लस्पीति के केलंग में रविवार रात न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इससे पिछली रात 3.6 डिग्री था।
इस तरह एक रात में पारा 4.8 डिग्री लुढ़क गया तथा कुछ दिनों की राहत के बाद तापमान फिर माइनस में पहुंचा। राज्य के अन्य शहरों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मनाली का पारा 2.4 डिग्री लुढककर 3.4 डिग्री, कल्पा में 3.4 डिग्री, भुंतर में 4, सुंदरनगर में 4.6, चंबा में 5.3, मण्डी में 5.6, बिलासपुर में 6.6, हमीरपुर व उना में 7.3, कांगड़ा में 7.6, धर्मशाला में 12.2 और शिमला में 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। शिमला व राज्य के अन्य स्थानों में सोमवार को भी आसमान पूरी तरह साफ है और सुबह से धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने 4 दिसम्बर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है।