Hitting with Nepali children
बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष ने किया मठ का दौरा
देहरादून। Hitting with Nepali children दून के एक बौद्ध मठ में पढ़ रहे नेपाली बच्चों को दशहरे पर छुट्टी मांगने पर हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने मठ का दौरा किया।
नेगी ने मठ प्रबंधन को इस अमानवीय घटना पर खूब खरी-खोटी सुनाई। उल्लेखनीय है की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थी। जिनमें कुछ नेपाली मूल के छात्रों को जख्मी हालत में दिखाया गया था।
59 नेपाली बच्चे यातनाओं के शिकार हुए है। इन बच्चों के पावं के नाखून तक खींचे गये है। नेपाल से इन बच्चों के मां-बाप ने बचाने की गुहार देहरादून-हरिद्वार में रह रहे नेपाली भाषियों से की तो मामला सामने आया। ये बच्चें नेपाल के बाग्लुंग-जुम्ला-हुम्ला-सिंधुपाल व रामेछाप के रहने वाले बताए जा रहे है।
जरा इसे भी पढ़े
बेटे ने रचा षड्यंत्र, मां की सम्पत्ति अपने नाम की
किट्टी के नाम पर लाखों की ठगी
प्रेमनगर में शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका