भारी बारिश के चलते 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित

Holiday declared on July 14 and 15 in all schools of the state

Holiday declared on July 14 and 15 in all schools of the state

देहरादून। Holiday declared on July 14 and 15 in all schools of the state भारी बारिश के अलर्ट के चलते 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

वहीं, 16 को रविवार है। अगले तीन तक उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि, शुक्रवार और शनिवार को भारी से भारी बारिश की आशंका है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जनपदों के अधिकांश स्थानों, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

जरा इसे भी पढ़े

भारी बारिश के बीच यूसीसी के खिलाफ सड़कों पर उतरा सर्व समाज
विधानसभा के नवनिर्मित पुस्तकालय एवं नवीन वेबसाइट का लोकार्पण
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का ढांचा होगा मजबूत : डॉ. धन सिंह रावत