होंडा की तरफ से एसयूवी गाड़ी सीआरवी का अपडेट वर्जन अगले सप्ताह पेश किया जा रहा है। ये जापानी कंपनी की पहली गाड़ी होगी जो कि इलैक्ट्रिक एसयूवी होगी और उसे पहले यूरोप में ब्रिकी के लिए पेश किया जाएगा। इस गाड़ी को अगले हफ्ते फ्रेन्कफ्रेट मोटर शो में पेश किया जा रहा है और टू व्हीलर इंटैलीजैंट मल्टीमूड ड्राईव सिस्टम के साथ इस गाड़ी में 2.0 लीटर आईवी टेक फाॅर सीलैन्डर पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जबकि अलग से इलेक्ट्रिक जनरेटर मोटर भी होगी।
जरा इसे भी पढ़ें : मर्सिडीज का नया मॉडल पेश, इसे देख आंखे खुली की खुली रह जायेगी
इसके इलावा सीआरवी 2018 होंडा के 1.5 वी टेक टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा जोकि सिक्स स्पीड मैनूअल या सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ होगा। इस गाड़ी में तीन ड्राईव मोड दिए गए हैं जिनमें से एक ई वी ड्राईव, हाईब्रिड ड्राईव और इंजन ड्राईव शामिल हैं। ईवी ड्राईव मोड में ये सिर्फ बेट्रीज और इलैक्ट्रिक मोटर पर चलती है जबकि हाईब्रिड ड्राईव मोड में ये पैट्रोल इंजन को इलैक्ट्रिक जनरेटर मोटर को ताकत सप्लाई करती है।
जरा इसे भी पढ़ें : होंडा की एचआरवी 2018 मॉडल पेश
इसी तरह ईवी ड्राईव में ये पूर तरह पैट्रोल इंजन पर दौड़ती है। ये पहले के मुकाबले में कुछ चैड़ी और लंबी है और कंपनी के मुताबिक शहरों के भीड़-भाड़ ये हाईब्रिड ड्राईव और ईवी ड्राईव में ही चलाई जा सकती है ताकि उस की उपयोगिता बढ़े। इस गाड़ी की कीमत फिलहाल सामने नहीं आ सकी है लेकिन मोटर शो में इस का ऐलान अनुमान है। ये गाड़ी अगले साल के शुरू में ब्रिकी के लिए पेश की जाएगी।
जरा इसे भी पढ़ें : अलीबाबा के संस्थापक ने तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की